जय बाबा चौकसी नाथ..
चौक स्थित बाबा चौकसी नाथ मन्दिर अपने शहर का मुख्य मन्दिर है।वस्तुतःइसका नामकरण सुखलाल चौकसी के नाम पर हुआ , जो 28 जुलाई'1882 को एक मुकदमे के सिलसिले मे कन्नौज से शहर आए थे।बताया यह जाता है कि यह स्थान उन्हें रहने के लिए दिया गया था।जब उन्होने यहाँ सफाई का कार्य करवाया, तो फावड़ा एक मूर्ति से टकराया, 10-12 फीट खुदाई के बाद भी मूर्ति का सिरा नही मिला, संलग्न ही एक दूसरी मूर्ति जरूर मिल गयी। एक शिला भी मिली, उसका सिरा भी न मिल सका, वंही मन्दिर स्थापित हो गया।
...............
मन्दिर परिसर मे ही सुप्रसिद्ध फूलमती माता का मन्दिर है, फूलमती कन्नौज के राजदरबार की देवी थी।इस मन्दिर की स्थापना का श्रेय भी सुखलाल चौकसी को दिया जाता है।।वही कन्नौज से मन्दिर की आधार शिला, पैदल चलकर लाए थे।प्रत्येक अमावस्या को यहाँ बड़ा मेला लगता है।
परिसर मे एक अन्य मन्दिर भगवान राधारमण का भी है।
चौक स्थित बाबा चौकसी नाथ मन्दिर अपने शहर का मुख्य मन्दिर है।वस्तुतःइसका नामकरण सुखलाल चौकसी के नाम पर हुआ , जो 28 जुलाई'1882 को एक मुकदमे के सिलसिले मे कन्नौज से शहर आए थे।बताया यह जाता है कि यह स्थान उन्हें रहने के लिए दिया गया था।जब उन्होने यहाँ सफाई का कार्य करवाया, तो फावड़ा एक मूर्ति से टकराया, 10-12 फीट खुदाई के बाद भी मूर्ति का सिरा नही मिला, संलग्न ही एक दूसरी मूर्ति जरूर मिल गयी। एक शिला भी मिली, उसका सिरा भी न मिल सका, वंही मन्दिर स्थापित हो गया।
...............
मन्दिर परिसर मे ही सुप्रसिद्ध फूलमती माता का मन्दिर है, फूलमती कन्नौज के राजदरबार की देवी थी।इस मन्दिर की स्थापना का श्रेय भी सुखलाल चौकसी को दिया जाता है।।वही कन्नौज से मन्दिर की आधार शिला, पैदल चलकर लाए थे।प्रत्येक अमावस्या को यहाँ बड़ा मेला लगता है।
परिसर मे एक अन्य मन्दिर भगवान राधारमण का भी है।
0
0.0/5 for 0 rate
0
01-04-0136



Related sites Baba Chowksinath Temple
Notable People
Notable people Purnima Devi (Philanthopist, was married to Sir Jwala Prasada, Zamindar of...
Notable people Purnima Devi (Philanthopist, was married to Sir Jwala Prasada, Zamindar of...